मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

दंगल से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का मिलता है मौका

10:26 AM Aug 24, 2024 IST
पृथला में विजेता पहलवानों के नाम घोषित करते दंगल के मुख्य आयोजक और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के सदस्य राकेश तंवर। -हप्र

पलवल, 23 अगस्त (हप्र)
बूढ़ी तीज पर्व के उपलक्ष्य में पृथला के दूधौला मोड़ पर ऐतिहासिक दंगल का आयाेजन किया गया, जिसमें देश के कई प्रदेशों के नामी-गिरामी पहलवानों ने हिस्सा लिया और अपना दम-खम दिखाया। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस इलेक्शन कमेटी के सदस्य राकेश तंवर पृथला के संयोजन में आयोजित इस दंगल में सबसे बडी ढ़ाई लाख रूपये इनामी कुश्ती भारत केसरी युधिष्ठिर पहलवान ने जीती। इस कुश्ती पर युधिष्ठिर पहलवान व भारत केसरी भट्टू झज्जर के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। बराबरी पर छूटे इस दंगल में प्वाइंट के आधार पर युधिष्ठिर पहलवान को विजेता घोषित किया गया। डेढ़ लाख रूपये की इनामी कुश्ती में पहलवान मोहित ने दीपक पहलवान को पराजित किया। एक लाख रुपये की इनामी कुश्ती संजय घोड़ी और संजू गोवर्धन के बीच बराबरी पर छूटी तथा पचास हजार रूपये की कुश्ती में भी हरिओम ट्रैक्टर और शमशाद बराबर पर रहे। दंगल में पृथला के अलावा आसपास के गावों के हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे। इस मौके पर राकेश तंवर पृथला ने कहा कि कुश्ती हमारा प्राचीन खेल है और दंगल से ग्रामीण प्रतिभाओं को निखरने का भी मौका मिलता है और आपसी भाईचारा भी कायम होता है। उन्होंने कहा कि हरियाणवी संस्कृति में कुश्ती का बड़ा महत्व है, जिसे हम कायम रख रह हैं। बूढ़ी तीज पर्व के उपलक्ष्य में हर वर्ष दंगल करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील की और कहा कि खेल में हार और जीत निश्चित है। जीत से खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ता है, वहीं हार के बाद खिलाड़ी और अधिक मेहनत कर भविष्य में जीत का लक्ष्य तैयार करता है। राकेश तंवर ने पहलवानों को सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement