मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्राचीन सूर्य कुंड मंदिर से दंडीस्वामी रवाना

08:29 AM Sep 30, 2023 IST
जगाधरी के प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर अमादलपुर में चतुर्मास समापन पर प्रस्थान के लिए तैयार दंडीस्वामी संत। -निस

जगाधरी (निस)

Advertisement

चतुर्मास प्रवास के समापन पर शुक्रवार को जगाधरी क्षेत्र के प्राचीन सूर्य कुंड मंदिर से दंडीस्वामी ससम्मान विदा हो गए। समारोह में दंडीस्वामियों के चरण धोकर यजमान संजीव गर्ग आदि ने वस्त्र, मुद्रा, बर्तन आदि दक्षिणा दी। इन्हें भोजन प्रसाद कराया व चरण छूकर आशीर्वाद लिया। इस बार मंदिर में चतुर्मास के दौरान 21 दंडीस्वामी रहे। महंत श्री राज चेतन जी ने शाल ओढ़ाकर दंडीस्वामी संतों का सम्मान किया। इस अवसर पर सतीश सैनी, अमित कुमार गोयल, घनश्याम दास गोयल, रोमी राणा ने भी संतों का सम्मान कर इनका आशीर्वाद लिया। मंदिर के आचार्य त्रिलोक महाराज ने बताया कि इस बार 3 जुलाई को चतुर्मास प्रवास के लिए के प्राचीन सूर्यकुंड मंदिर में दंडीस्वामी संत पहुंचे थे। ये बिहार, यूपी, उत्तराखंड आदि से पहुंचे थे।

Advertisement
Advertisement