दामिनी एप : 4 घंटे पहले मिलेगी आकाशीय बिजली की सूचना
करनाल, 4 जुलाई (हप्र)
केंद्रीय मौसम विभाग द्वारा आकाशीय बिजली से बचाव के लिए दामिनी एप लांच की गई है। इस एप के माध्यम से 4 घंटे पहले आकाशीय बिजली के संबंध में सूचना प्राप्त हो जाएगी। इससे आमजन को सुरक्षित स्थान तक पहुंचने में मदद मिलेगी। साथ ही मवेशियों की जान को भी समय रहते बचाया जा सकेगा।
इस बारे उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि दामिनी एप मौसम विभाग की ओर से तैयार किया गया एक मोबाइल एप है। बिजली गिरने से लोगों को सावधान करने के लिए भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन भारतीय ऊष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान, पुणे ने ‘दामिनी एप’ विकसित किया है। यह एप समय से पहले ही बिजली, वज्रपात वगैरह की संभावना की सटीक जानकारी देता है। इसके लिए ऊष्णदेशीय मौसम विज्ञान के वैज्ञानिकों ने देशभर में करीब 48 सेंसर के साथ एक लाइटनिंग लोकेशन नेटवर्क स्थापित किया है। इस नेटवर्क के आधार पर ही दामिनी एप को विकसित किया गया है, जो 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने के संभावित स्थान की जानकारी देता है। यह नेटवर्क बिजली गिरने का सटीक पूर्वानुमान बताता है।