मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लद्दाख में अचानक बाढ़ से पुल व फसलों को नुकसान

12:45 PM Aug 23, 2021 IST

लेह, 22 अगस्त (एजेंसी)

Advertisement

लद्दाख के कई गांवों में अचानक आई बाढ़ से रविवार को एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया और फसलों को भी काफी नुक्सान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि एक कृत्रिम झील से अत्यधिक मात्रा में पानी निकला जिससे जंस्कर नदी का बहाव अवरुद्ध हो गया और इसके बाद अलर्ट जारी किया गया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनम चोसजोर ने बताया कि शनिवार को रुमबक गांव के पास एक कृत्रिम झील से काफी अधिक मात्रा में पानी निकला जिससे जंस्कर नदी अवरुद्ध हो गई और क्षेत्र में एक कृत्रिम झील बन गई। अधिकारियों ने कहा कि कृत्रिम झील के कारण रविवार तड़के अचानक बाढ़ आ गई जिससे रुमबक पुल क्षतिग्रस्त हो गया और गांव तथा आसपास की फसलें नष्ट हो गईं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि रुमबक, जिंगचेन, युरूत्से और रुमचुंग जाने वाली सड़क का संपर्क मुख्य सड़क से कट गया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
अचानकनुकसानफसलोंलद्दाख