सरकारी खाले को पहुंचाया नुकसान, मामला दर्ज
अबोहर (निस) : गांव बहादुरखेड़ा में कुछ लोगों द्वारा सरकारी खाले को नुकसान पहुंचाने के मामले में थाना सदर पुलिस ने कैनाल अफसर अबोहर के बयानों पर पिता-पुत्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में कैनाल अफसर विनोद कुमार सुथार ने बताया कि गांव बहादुरखेड़ा से गुजरती जोधपुर माईनर के बुर्जी नंबर 9100 टीएफ के हिस्सेदारों नरिन्द्र पाल सिंह व कंवरजीत सिंह के रकबे को सिंचाई पानी देनेे वाले खाले को गांव के ही लाभ चंद पुत्र दीवान चंद तथा उसके बेटों नरेश कुमार, हरजिंदर कुमार व काका ने क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे उनके खेतों तक सिंचाई पानी नहीं मिला और उनकी फसलें सूखने लगी। अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर विभाग ने पुलिस के सहयोग से उक्त खाले को सही करवाया। लेकिन इसके बाद उक्त लोगों ने शिकायतकर्ता के खेतों को पानी नहीं जाने दिया।