दो महीने से डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी
संगरूर/समराला, 24 जनवरी (निस)
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बार्डर पर आज 60वें दिन भी जारी रहा। किसान नेताओं ने बताया कि आज इस ऐतिहासिक सत्याग्रह को 2 महीने पूरे हो गए हैं। उधर आज पटियाला उपायुक्त डा. प्रीति, एसएसपी डा. नानक सिंह और अन्य अधिकारी डल्लेवाल का हाल जानने के लिए खनौरी बार्डर पर पहुंचे। अधिकारियों का कहना था कि अब डल्लेवाल की सेहत में सुधार हो रहा है। वहीं आज भारतीय किसान यूनियन (लक्खोवाल) के प्रदेश अध्यक्ष हरिंदर सिंह लक्खोवाल ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा भारत के दिशा-निर्देशों के तहत देश के सभी जिलों, तहसीलों, ब्लॉकों और कस्बों में 26 जनवरी को दोपहर 12 से 3 बजे तक हर साल की तरह ट्रैक्टर परेड का आयोजन किया जाएगा। लक्खोवाल ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले तीन वर्षों से किसानों की मांगों को पूरा करने की तरफ ध्यान नहीं दे रही है।