मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डल्लेवाल का अनशन जारी, केंद्र के बजट से किसान निराश

08:22 AM Feb 02, 2025 IST

संगरूर, 1 फरवरी निस)
खनौरी बार्डर पर किसान मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 68वें दिन जारी रहा। डल्लेवाल के कान में काफी दर्द हो रहा है जिसकी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम देखरेख कर रही है। वहीं किसान नेताओं ने कहा कि आज के बजट को सुनकर किसानों को निराशा हाथ लगी है एवं किसानों की किसी भी उम्मीद पर केंद्र सरकार खरा नहीं उतर पाई। किसान नेताओं ने कहा कि देश में किसानों की आबादी 50% से अधिक है लेकिन पूरे बजट में से कृषि क्षेत्र को मात्र 3.38% दिया गया है। किसान नेताओं ने कहा कि देश के किसानों की प्रमुख मांग एमएसपी गारंटी कानून है और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में लगभग 1 साल से चल रहे आंदोलन के दौरान हालिया समय में जगजीत सिंह डल्लेवाल का ऐतिहासिक सत्याग्रह जारी है। इस आंदोलन की सबसे प्रमुख मांग भी एमएसपी गारंटी कानून है लेकिन उसके बावजूद बजट में एमएसपी गारंटी कानून के विषय में केंद्र सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया जो बेहद निराशाजनक है।

Advertisement

Advertisement