खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल का आमरण अनशन आज से
संगरूर/समराला, 25 सितंबर (निस)
दिल्ली-संगरूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाभी गुजरां के पास चल रहे किसान आंदोलन को तेज करते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आज दोपहर 12 बजे से आमरण अनशन शुरू करेंगे। डल्लेवाल ने स्पष्ट कहा है कि वह किसानों की मांगें पूरी करवाकर ही अपने गांव लौटेंगे या फिर उनकी लाश गांव पहुंचेगी। डल्लेवाल ने कहा कि यह आंदोलन किसानों के हक और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी को लेकर है, जिसे केंद्र सरकार अब तक अनदेखा कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी शहादत होती है, तो उनका शव तब तक आंदोलन स्थल पर ही रहेगा, जब तक सरकार उनकी सभी मांगों को लिखित रूप से लागू नहीं करती। किसान आंदोलन को मजबूती देने के लिए उन्होंने अपनी जमीन और संपत्ति परिवार के नाम कर दी है, ताकि इस संघर्ष में उनका परिवार सुरक्षित रहे। डल्लेवाल के बाद किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडा उनके स्थान पर अनशन करेंगे।