डल्लेवाल की हालत चिंताजनक
संगरूर, 11 जनवरी (निस)
खनौरी किसान मोर्चे पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 47वें दिन जारी रहा। डल्लेवाल की मेडिकल रिपोर्ट पेश करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि उन की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। हालिया मेडिकल रिपोर्ट में उनका कीटोन बॉडी रिजल्ट 6.53 आया जो साधारण हालात में 0.02-0.27 के बीच में होना चाहिए, उनका यूरिक एसिड 11.64 है जो साधारण हालात में 3.50-7.20 के बीच मे होना चाहिए, टोटल प्रोटीन भी नार्मल हालात के मुकाबले काफी कम है। उनके शरीर में सोडियम, पोटाशियम एवं क्लोराइड भी काफी कम है। लिवर व किडनी पैनल, सीरम रिपोर्ट का रिजल्ट 1.67 है जो साधारण हालात में 1.00 से कम होना चाहिए। उधर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों खासकर पंजाब के किसानों को संघर्ष करने पर मजबूर कर रही है जबकि किसान देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। वित्त मंत्री चीमा ने दिड़बां में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार काे किसानों से बातचीत करनी चाहिए।