Punjab News : डल्लेवाल की हालत बहुत नाजुक
पटियाला/संगरूर, 25 दिसंबर (ट्रिब्यून टीम)
खनौरी मोर्चे पर आज 30वें दिन भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर सामान्य हालात में 100/70 है, ये बहुत चिंताजनक स्थिति है। उनकी हालत अब अत्यंत नाजुक हो चली है। डल्लेवाल ने पिछले 30 दिन से कुछ नहीं खाया है, पानी के अलावा कुछ अन्य पीया भी नहीं है।
इस बीच, पंजाब सरकार का करीब आधा मंत्रिमंडल आज खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल से मिलने पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे आप के प्रदेश अध्यक्ष और केबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने डल्लेवाल के संघर्ष को जायज बताते हुए कहा कि आंदोलन की मजबूती के लिये पंजाब सरकार उनके साथ है और किसी भी मदद के लिये वे तैयार हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की मांगो को लेकर भगवंत मान लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं, लेकिन केंद्र का रवैया निंदनीय है। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने डल्लेवाल से विनती की कि वे अनशन भले ही जारी रखें मगर इलाज की इजाजत अवश्य दें ताकि उनकी कीमती जान बचायी जा सके।स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला आज फिर खनौरी बॉर्डर पहुंचे और किसान नेताओं के साथ बैठक की।
खनौरी जा रहे छह डॉक्टर दुर्घटना में घायल
खनौरी सीमा पर जा रही सरकारी मेडिकल टीम के वाहन को बुधवार को एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें मौजूद चार चिकित्सकों समेत छह लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना मावीकला गांव के पास हुई। टक्कर मारने वाले एसयूवी के पीछे वाली कार के ‘डैशकैम' पर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में यह नजर आ रहा है कि एसयूवी एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। समाना के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव अरोड़ा ने बताया कि राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला के चार विशेषज्ञ चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट और एक चालक को विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी ने टक्कर मार दी।