डल्लेवाल की हालत चिंताजनक, शीशे के कैबिन में शिफ्ट होंगे
संगरूर, 17 दिसंबर (निस)
पटियाला की डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव और एसएसपी नानक सिंह ने आज खनौरी बॉर्डर पर जाकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जाना। डल्लेवाल पिछले 22 दिन से आमरण अनशन पर हैं। किसान नेता के स्वास्थ्य की देखभाल कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि अब आम लोगों को किसान नेता के कमरे में जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है क्योंकि संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। उन्हें शीशे के कैबिन में शिफ्ट किया जा रहा है ताकि आम जनता इन्हें देख सके। डिप्टी कमिश्नर पटियाला और एसएसपी पटियाला मास्क पहनकर किसान नेता के साथ कमरे में दाखिल हुए और कुछ देर तक बैठकर उनसे बातचीत की।
बहरहाल, आज 22वें दिन भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन खनौरी मोर्चे पर जारी रहा। डॉक्टरों के कहने पर आज डल्लेवाल बाहर स्टेज पर नहीं आये क्योंकि डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत ज्यादा नाजुक है। दोनों मोर्चों के किसान नेताओं ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल द्वारा एमएसपी कानून एवं जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य के मुद्दों पर संसद में पेश किए गए स्थगन प्रस्ताव का स्वागत करते हैं और तमाम राजनीतिक पार्टियों से अपील करते हैं कि एमएसपी गारंटी कानून के मुद्दे पर आपसी मतभेद भुलाकर संसद में सार्थक चर्चा कर एमएसपी गारंटी कानून बनाएं ताकि किसानों की आत्महत्या रोकी जा सके।
इस बीच, आज जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में राजस्थान के अनूपगढ़, गंगानगर, हनुमानगढ़ एवं हरियाणा के कैथल में एक दिवसीय भूख हड़ताल की गयी। कल 16 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी से दोनों मोर्चों को एक चिट्ठी प्राप्त हुई जिसमें 18 दिसंबर को पंचकूला में मीटिंग के लिए बुलाया गया है। दोनों मोर्चों ने आपसी विचार-विमर्श के बाद कमेटी के साथ मीटिंग में न जाने का फैंसला लिया और कमेटी को लिखित चिट्ठी भेज दी है।