मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डल्लेवाल आज करेंगे महत्वपूर्ण घोषणाएं

09:09 AM Feb 20, 2025 IST
संगरूर के खनौरी बार्डर पर बुधवार को भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा। -निस

संगरूर के खनौरी बार्डर पर बुधवार को भी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी रहा। -निस
संगरूर, 19 फरवरी (निस)
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बार्डर किसान मोर्चे पर आज 86वें दिन जारी रहा और उनकी सेहत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है।
कल 20 फरवरी को दोपहर 12-बजे किसान नेता डल्लेवाल खनौरी किसान मोर्चे पर मीडिया को सम्बोधित करेंगे एवं महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे। 21 फरवरी को शुभकरण सिंह के गांव बल्लो (बठिंडा) में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं और गांव-गांव में प्रचार किया जा रहा है। किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा का कल शाम को अमृतसर में सफल आपरेशन किया गया एवं 3 स्टंट डाले गए, उन्हें अभी आइसीयू में रखा गया है।
कर्नाटक के किसान नेता क़ुर्बुरु शांताकुमार का कल बैंगलोर में स्पाइनल कॉर्ड सम्बंधित आपरेशन किया गया। 14 फरवरी को उनका पटियाला के निकट एक्सीडेंट हो गया था। किसान नेताओं ने कहा कि वे देश के किसानों, किसान नेताओं एवं बुद्धिजीवियों से कहा कि वे एसएसपी गारंटी कानून के विषय में सकारात्मक सुझाव दें।

Advertisement

Advertisement