मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भारी सुरक्षा पहरे में डल्लेवाल को जालंधर से पटियाला लाया गया

04:31 AM Mar 24, 2025 IST
जगजीत सिंह डल्लेवाल की फाइल फोटो।

संगरूर, 23 मार्च (निस)
खनौरी मोर्चे पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को सरकार ने जालंधर से पटियाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इससे पहले उन्हें जालंधर छावनी स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा हुआ था, जहां किसान नेताओं को उनसे मिलने से रोकने के लिए पुलिस तैनात की गई थी। बताया गया है कि जालंधर में किसानों के संभावित जमावड़े को देखते हुए डल्लेवाल को पटियाला भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार शनिवार देर रात सरकार ने गुप्त रूप से उन्हें पटियाला के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित करने का फैसला किया।

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि इस अस्पताल का संचालन पंजाब पुलिस के एक सेवानिवृत्त अधिकारी द्वारा किया जा रहा है, जो अब इसका प्रशासनिक कार्य देख रहे हैं।
स्वास्थ्य अधिकारियों सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और बिना जांच के किसी को भी अस्पताल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने 19 मार्च को चंडीगढ़ से लौटते समय हिरासत में लिया था और जालंधर के एक गेस्ट हाउस में रखा था। अब किसान संगठन के नेताओं का मानना ​​है कि पटियाला में शिफ्ट होने से उनकी मुलाकात की संभावना बढ़ गई है और वे आंदोलन को और तेज करने की रणनीति बना सकते हैं। हालांकि, राज्य पुलिस के किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

डल्लेवाल ने छोड़ा पानी पीना
इस बीच पुलिस हिरासत में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल रविवार को 118वें दिन भी जारी रही। डल्लेवाल ने पानी पीना भी छोड़ दिया है। किसान नेताओं ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा किसान नेताओं को मीटिंग में बुलाकर गिरफ्तार करने और उनकी जायज मांगों को लेकर मोर्चों पर हमला कर मोर्चों को नष्ट करने की योजना के विरोध में आज पंजाब सरकार का पुतला फूंका गया।

Advertisement

Advertisement