For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेक्टर 34 में न हों दलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के कार्यक्रम

10:48 AM Dec 12, 2024 IST
सेक्टर 34 में न हों दलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के कार्यक्रम
चंडीगढ़ में बुधवार को डीसी से मिलने के बाद जानकारी देते पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण सूद। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 दिसंबर (हप्र)
प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के चंडीगढ़ में 14 और 21 दिसंबर को सेक्टर 34 प्रदर्शनी मैदान में होने वाले कार्यक्रमों को यहां के निवासियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि पिछले सप्ताह करण औजला द्वारा इसी तरह के संगीत कार्यक्रम के कारण यातायात अव्यवस्था और अन्य कठिनाइयां उत्पन्न हुई हैं। सेक्टर 34 में संगीत समारोहों के इस मुद्दे को लेकर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त निशांत यादव से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में रमणीक बेदी राष्ट्रीय चेयरमैन भारतीय चिकित्सा संघ, डॉ. पवन बंसल अध्यक्ष आईएमए चंडीगढ़, डॉ. निर्मल भसीन सचिव आईएमए चंडीगढ़, हितेश पुरी, पार्षद उमेश घई, राजीव राय, डॉ. अनीश गर्ग, चरणजीव सिंह, पुरुषोत्तम महाजन, अनिल वोहरा, सुभाष नारंग, संजीव चड्ढा, मनिंदर सिंह, यशपाल चड्ढा शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से मांग की कि चंडीगढ़ निवासियों को असुविधा और कठिनाइयों से बचाने के लिए 14 और 21 दिसंबर को कलाकार दलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के आगामी संगीत समारोहों को सेक्टर 34 से सेक्टर 25 रैली ग्राउंड में स्थानांतरित किया जाए।
अरुण सूद ने कहा कि सेक्टर 34 प्रदर्शनी मैदान में पंजाबी गायक करण औजला के हाल ही में हुए संगीत कार्यक्रम के बाद चंडीगढ़ के निवासियों और खासकर सेक्टर 34 और आसपास के सेक्टरों के व्यापारियों में काफी नाराजगी है। हजारों लोगों की भीड़ और सैकड़ों वाहनों के जाम से चंडीगढ़ के निवासियों और व्यापारियों को काफी परेशानी हुई। सूद ने कहा कि हम शहर में संगीत समारोहों के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उनकी चिंता केवल आयोजन स्थल को लेकर है और वे खुद पंजाबी कलाकारों और संगीत के बड़े प्रशंसक हैं। आईएमए के डॉ. बेदी ने कहा कि सेक्टर 34 के आसपास 4 निजी अस्पताल, एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हैं और इतने बड़े संगीत समारोहों के कारण पूरा इलाका यातायात के कारण जाम हो जाता है और इलाके में घंटों तक ध्वनि प्रदूषण की सीमा से अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है। इन अस्पतालों और पीजीआई में आने वाली एंबुलेंस को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चंडीगढ़ व्यापार मंडल के चरणजीव सिंह और सेक्टर 34 मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधि ने कहा कि सेक्टर 34 के ज्यादातर हिस्से में व्यावसायिक गतिविधियां और खुदरा बिक्री होती है।

Advertisement

भविष्य में प्रदर्शनी मैदान में नहीं होंगे विशाल समारोह

डीसी ने कहा कि 14 और 21 दिसंबर को होने वाले दो कार्यक्रमों की अनुमति सितंबर में ही दे दी गई थी, लेकिन वे फिर भी प्रतिनिधिमंडल द्वारा कार्यक्रम स्थल को स्थानांतरित करने के लिए प्रस्तुत वैध तर्कों के आलोक में प्रशासक के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे। लेकिन उन्होंने सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की कि भविष्य में इस तरह के विशाल समारोहों की अनुमति केवल सेक्टर 25 के मैदान में दी जाएगी और प्रदर्शनी मैदान सेक्टर 34 में कोई अनुमति नहीं दी जाएगी और इसके अलावा पटाखे और शराब- सिगरेट पीने व जलाने की भी अनुमति नहीं दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement