लंबी कूद में दलजीत, भाला फेंक में प्रिंस प्रथम
गुहला चीका (निस) : खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन का आयोजन डीएवी कालेज के प्रांगण में करवाया गया। आज की प्रतियोगिता का शुभारंभ एथलेटिक कोच सतनाम सिंह व महताब सिंह एईईओ ने किया। अंडर 14 वर्ष 400 मीटर रेस में सागर प्रथम, अंडर 17 की 800 मीटर रेस में राजकीय स्कूल चीका का यतीन प्रथम व डीएवी स्कूल का दिपांशुु द्वितीय रहा। अंडर 17 वर्ष 5000 मीटर रेस में हरिगढ़ स्कूल का नवजोत प्रथम वटटियाना स्कूल का लवजोत द्वितीय रहा। अंडर 19 वर्ष 100 मीटर रेस में एवी विद्या मंदिर का कीरतपाल प्रथम व कुरुक्षेत्र स्कूल भागल का अमीष द्वितीय रहा। गोला फेंक अंडर 17 वर्ष में डीएवी स्कूल का अरमानदीप प्रथम व कर्म सिंह स्कूल का ध्रुव द्वितीय रहा। अंडर 17 जैवलिन थ्रो में चीका स्कूल का प्रिंस प्रथम व डीएवी स्कूल का रोहनप्रीत द्वितीय रहा। अंडर 19 वर्ष तिहरी कूद में कोहिनूर एकेडमी का दलजीत प्रथम व चीका स्कूल का चेतन द्वितीय रहा। अंडर 19 वर्ष 110 मीटर बाधा दौड़ में कोहिनूर एकेडमी का नवदीप प्रथम वदाबा स्कूल का राजेश द्वितीय रहा।