For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दलित की बारात पर पत्थरों, डंडों से हमला

07:52 AM Jan 19, 2025 IST
दलित की बारात पर पत्थरों  डंडों से हमला
सोहना में बारात पर हुए हमले में क्षतिग्रस्त गाड़ी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 18 जनवरी (हप्र)
सोहना खंड के बादशाहपुर टेंथड गांव में अनुसूचित वर्ग की बेटी की बारात पर हुए हमले से तनाव फैल गया। बारात पर पत्थरों और डंडों से हमला किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। हमले के दौरान दूल्हे की गाड़ी समेत करीब एक दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए।
हमले में घायल आठ लोगों को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया है। बादशाहपुर टेंथड निवासी बलबीर की बेटी हेमलता की बारात तावडू के सुन्ध गांव से आई थी। चढ़त के दौरान, दुल्हन के घर से 50 मीटर पहले राजपूत समाज के लोगों ने बारात पर हमला कर दिया। बलबीर ने आरोप लगाया कि हमला पूर्व नियोजित था।

Advertisement

18 पर केस दर्ज

सोहना एसीपी अभिलक्ष्य जोशी ने बताया कि बलबीर की शिकायत पर 18 नामजद आरोपियों समेत अन्य महिला व पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घायलों में अभिषेक, गौरव, इंद्रजीत, सीताराम, जीत सिंह, जतिन, दीपक और भूपेंद्र शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। घटना ने इलाके में जातिगत तनाव को जन्म दिया है। दलित समाज ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement