घनौर में दलित छात्रा पर हमला, बसपा ने किया प्रदर्शन
राजपुरा, 2 जून (निस)
घनौर में कानून की पढ़ाई कर रही दलित छात्रा सिमरनप्रीत कौर को पुलिस की मौजूदगी में बेरहमी से पीटा गया। यह घटना तब हुई जब सिमरनप्रीत श्मशान घाट से काटे गए पेड़ों को उठाने वालों का वीडियो बना रही थी। इसके विरोध में दलित समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा और लोग राजपुरा के मिनी सचिवालय पर इंसाफ की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने डीएसपी के सामने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए और दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने छात्रा को पीटा और उसका मोबाइल तोड़ दिया। इस दौरान बसपा ने पुलिस प्रशासन को हमलावरों को गिरफ्तार करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। इसके बाद पटियाला जिले में चक्का जाम करने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान जसपाल सिंह कामी, जगजीत सिंह छड़बड़ और जोगा सिंह पनौदिया ने भी अपने विचार रखे। डीएसपी हरमनप्रीत सिंह चीमा ने प्रदर्शनकारियों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।