मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला में आज दलाल फहरायेंगे तिरंगा

01:00 PM Aug 15, 2021 IST

पंचकूला, 14 अगस्त (ट्रिन्यू)

Advertisement

स्थानीय सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के संबध में तैयारियों की फुल ड्रेस फाइनल रिर्हसल आज आयोजित की गई जिसमें उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश सिमनजीत कौर व जिला व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

विनय प्रताप सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को देशभक्ति की भावना के साथ कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी दलाल मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य अतिथि कल प्रातः 8.58 मिनट पर ध्वजारोहण करेंगे और उसके उपरांत मार्च पास्ट की सलामी लेंगे।

Advertisement

चंडीगढ़ में शम्मी होंगे सम्मानित

चंडीगढ़/पंचकूला (नस)

सेक्टर 17 स्थित परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस के भव्य समारोह के दौरान पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमनाथ शम्मी को सम्मानित किया जाएगा। शनिवार शाम को सेक्टर 24 रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन और न्यू जनरेशन द्वारा फूलों गुलदस्तो से प्रेम शम्मी का स्वागत किया गया। 

Advertisement
Tags :
तिरंगापंचकूलाफहरायेंगे