89 के हुए दलाई लामा, बोले- मैं स्वस्थ
धर्मशाला, 6 जुलाई (एजेंसी)
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा शनिवार को 89 वर्ष के हो गए तथा अपने जन्मदिन संदेश में उन्होंने कहा कि वह शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं और भगवान बुद्ध की शिक्षाओं के प्रति अपनी सेवा जारी रखने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। दलाई लामा अमेरिका में हैं जहां वह घुटने की सर्जरी से उबर रहे हैं। धर्मशाला में उनके कार्यालय द्वारा जारी किए गए संदेश में उनके हवाले से कहा गया, ‘मैं अब लगभग 90 वर्ष का हो चुका हूं, लेकिन अपने पैरों में थोड़ी तकलीफ के अलावा मैं अस्वस्थ महसूस नहीं करता हूं और अपने जन्मदिन पर तिब्बत और उसके बाहर रहने वाले साथी तिब्बतियों को आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘सर्जरी के बावजूद मैं शारीरिक रूप से स्वस्थ महसूस कर रहा हूं और आपसे खुश और तनावमुक्त रहने का अनुरोध करना चाहता हूं।’
‘द बुक ऑफ कंपैशन’ नामक पुस्तक लिखी : शांति के लिये नोबेल पुरस्कार के दो विजेताओं (दलाई लामा और कैलाश सत्यार्थी) ने पूंजा पांडे के साथ मिलकर एक पुस्तक ‘द बुक ऑफ कंपैशन’ लिखी है। इस पुस्तक के जरिये आज के समय में करुणा की जरूरत को उजागर किया गया है। इस पुस्तक का विमोचन 22 जुलाई को किया जाएगा।