मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दलाई लामा 13 साल बाद सिक्किम पहुंचे

06:36 AM Dec 12, 2023 IST
पूर्वी सिक्किम में सोमवार को दलाई लामा का स्वागत करते सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग। -प्रेट्र

गंगटोक, 11 दिसंबर (एजेंसी)
तिब्बत के आध्यात्मिक नेता 14वें दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो 13 साल के अंतराल के बाद सिक्किम की तीन-दिवसीय यात्रा पर सोमवार सुबह यहां पहुंचे। वह राज्य में अपने प्रवास के दौरान ‘बोधिसत्व के 37 अभ्यास’ पर उपदेश देंगे। दलाई लामा सुबह करीब साढ़े दस बजे पूर्वी सिक्किम में लिबिंग सैन्य हेलीपैड पर उतरे, जहां मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने उनका स्वागत किया। राज्य के विभिन्न मठों के बौद्ध भिक्षुओं ने पारंपरिक बौद्ध नृत्य और प्रार्थना ‘शेरबंग’ के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
निर्वासित तिब्बती संसद ‘तिब्बतन सेटलमेंट ऑफिस’ और स्थानीय तिब्बती विधानसभा के कुछ सदस्य भी उनका स्वागत करने के लिए उपस्थित थे। दलाई लामा मंगलवार को नाथुला में भारत-चीन सीमा से लगभग 50 किलोमीटर दूर पलजोर स्टेडियम में ‘बोधिसत्व के 37 अभ्यास’ पर उपदेश देंगे। गंगटोक के एसपी तेनजिंग लोडेन लेप्चा ने कहा, ‘दलाई लामा से आशीर्वाद लेने के लिए लगभग 40,000 श्रद्धालु पलजोर स्टेडियम में कार्यक्रम में शामिल होंगे।’ दलाई लामा ने आखिरी बार 2010 में सिक्किम का दौरा किया था।

Advertisement

Advertisement