मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Dalai Lama Birthday: दीर्घायु प्रार्थना समारोह में बोले दलाई लामा- मुझे 30-40 साल और जीने की उम्मीद है

11:42 AM Jul 05, 2025 IST
तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के मैकलोडगंज में अपनी 90वीं जयंती की पूर्व संध्या पर भिक्षुओं की सहायता लेते हुए। पीटीआई

धर्मशाला, 5 जुलाई (ट्रिन्यू)

Advertisement

Dalai Lama Birthday: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा तेनजिन ग्यात्सो के 90वें जन्मदिन से एक दिन पूर्व शनिवार को उनके दीर्घायु की कामना के लिए दो दिवसीय विशेष धार्मिक प्रार्थना समारोह की शुरुआत मैक्लोडगंज स्थित मुख्य तिब्बती मंदिर त्सुगलाखंग में हुई। इस अवसर पर दलाई लामा ने अपने संबोधन में कहा, “कई भविष्यवाणियों को देखते हुए मुझे लगता है कि अवलोकितेश्वर की कृपा मुझ पर है। मैंने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और आगे भी 30–40 साल तक जीने की आशा करता हूं। आपकी प्रार्थनाएं अब तक फलदायी रही हैं।”

उन्होंने कहा कि भले ही तिब्बतवासी निर्वासन में जीवन जी रहे हैं, लेकिन भारत में रहते हुए उन्होंने अनेक लोगों की सेवा और कल्याण के लिए कार्य किया है। उन्होंने यह भी दोहराया कि वे जब तक संभव होगा, जीवों की भलाई के लिए समर्पित रहेंगे।

Advertisement

समारोह में केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (CTA) द्वारा समस्त तिब्बती समुदाय की ओर से “दीर्घायु प्रार्थना” अर्पित की गई। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, हॉलीवुड अभिनेता व तिब्बत समर्थक रिचर्ड गेरे, और अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

तिब्बती मूल के विभिन्न बौद्ध सम्प्रदायों के धार्मिक नेताओं ने भी समारोह में भाग लिया और दलाई लामा की दीर्घायु के लिए प्रार्थनाएं कीं। लगभग 9:45 बजे दलाई लामा मंदिर पहुंचे, जहां उम्रजनित कमजोरी के बावजूद वे प्रसन्नचित्त दिखाई दिए और श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए कई बार रुके।

हालांकि दलाई लामा का जन्मदिन ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 6 जुलाई को आता है, लेकिन तिब्बती पंचांग के अनुसार यह विशेष जन्मोत्सव 30 जून से धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। समारोह में पूरे विश्व से श्रद्धालु जुटे हैं।

Advertisement
Tags :
Dalai LamaDalai Lama BirthdayHindi NewsTibetan religious leaderतिब्बती धर्मगुरुदलाई लामादलाई लामा जन्मदिनहिंदी समाचार