For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dalai Lama @90 : 1959 की तस्वीरें फिर हुईं ताजा, जयराम रमेश ने याद दिलाई नेहरू-दलाई लामा की मुलाकात

04:45 PM Jul 06, 2025 IST
dalai lama  90   1959 की तस्वीरें फिर हुईं ताजा  जयराम रमेश ने याद दिलाई नेहरू दलाई लामा की मुलाकात
जयराम रमेश। पीटीआई फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 6 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Dalai Lama @90 : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दलाई लामा के 90वें जन्मदिन के मौके पर रविवार को 1959 में मसूरी में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ उनकी चार घंटे तक हुई बातचीत को याद किया।

रमेश ने कहा कि नेहरू से मुलाकात के बाद दलाई लामा पूरे देश के दौरे पर रवाना हुए थे। कांग्रेस महासचिव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “दलाई लामा आज 90 वर्ष के हो गए। वह बुद्ध के 2500वें जयंती समारोह के लिए नवंबर 1956 से मार्च 1957 के बीच पहली बार भारत आए थे।

Advertisement

उन्होंने 31 मार्च, 1959 को स्थायी रूप से भारत में रहना शुरू किया।” रमेश ने कहा, “24 अप्रैल, 1959 को जवाहरलाल नेहरू और दलाई लामा के बीच मसूरी में चार घंटे तक बातचीत हुई थी। केवल विदेश सचिव सुबीमल दत्त और दुभाषिए ही मौजूद थे।”

उन्होंने कहा कि इसके बाद दलाई लामा पूरे देश के दौरे पर रवाना हो गए। रमेश ने बताया कि बाद में उनका प्रतिष्ठान धर्मशाला में स्थापित हुआ, जिसके बाद बाइलाकुप्पे, मुंडगोड और हुन्सुर जैसे विभिन्न स्थानों पर तिब्बती बस्तियां स्थापित हुईं। रमेश ने 1959 में दलाई लामा-नेहरू की मुलाकात की एक तस्वीर भी पोस्ट की। दलाई लामा तिब्बती बौद्धों के प्रमुख हैं और दुनिया भर में एक बेहद सम्मानित धार्मिक व्यक्ति हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement