मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डेरी संचालक, कर्मी से मारपीट, 6 पर केस दर्ज

08:59 AM Jun 19, 2024 IST

कनीना, 18 जून (निस)
दूध डेरी संचालक से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने कोटिया के व्यक्ति की शिकायत पर 6 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोटिया वासी सोमदत्त ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 दिन पूर्व रात्रि 9 बजे वह कनीना-कोसली रोड पर अपनी दूध डेरी पर मौजूद था। तभी वहां पर एक काले रंग की कार आई जिसमें 6 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने डंडे आदि हाथों में ले रखे थे। उन्होंने संदीप उर्फ कूका के बारे में पूछा। उसने बताया कि वह डेढ़ घंटे पहले यहां से जा चुका है। उसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। डेरी पर कार्यरत कर्मियों मनोज व नत्थू ने उन्हें छुडवाया। बीच-बचाव करते समय मनोज को भी चोटें आई। आरोपी जाते समय उसके काउंटर से 70 हजार रुपये भी निकाल ले गए। पुलिस ने घायलों को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया। जहां चिकित्सकों ने सोमदत्त को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल नारनौल तथा मनोज को पीजीआईएमएस रोहतक के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने राजीव उर्फ कालू, मोहन शर्मा, राजकुमार, अमित उर्फ बच्चन वासी बव्वा, जिला रेवाड़ी तथा मुस्कान व दीपांशु पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement