मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य अमित गोयल से मिला दैनिक रेल यात्री संघ

08:36 AM Aug 30, 2023 IST
गुरुग्राम में मंगलवार को रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य अमित गोयल को मांग पत्र सौंपते दैनिक यात्री संघ के सदस्य। -हप्र

गुरुग्राम, 29 अगस्त (हप्र)
रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य अमित गोयल से मंगलवार को दैनिक रेल यात्री संघ ने मुलाकात की। संघ की ओर से फर्रूखनगर-सुल्तानपुर क्षेत्र में रेल सेवा संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग उनसे की गई। अमित गोयल को दिए गए ज्ञापन में दैनिक यात्री संघ के प्रधान सरदार हरभजन सिंह, मान सिंह यादव, बीएस सारवान, नरेश कुमार शर्मा आदि ने कहा कि डीईएमयू यात्री गाडिय़ों को फर्रूखनगर-दिल्ली-सराय रोहिल्ला के बीच रविवार को चलाया जाए। यह 9 साल पुरानी मांग लंबित है। फर्रूखनगर स्टेशन पर डीईएमयू यात्री गाड़ी को खड़ी करने के लिए बनाई गई लाइन को वर्किंग फिट दिया जाए, जिस पर 14 कोच का रैक खड़ा किया जा सकता है। जीएचएच-एफएन खंड 12 किलोमीटर का दोहरीकरण यानी इन लाइन को डबल कराया जाए, ताकि माल गाड़ियों का सुचारू संचालन हो सके। इस खंड के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। फर्रूखनगर से वाया दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निजामुद्दीन से उत्तर प्रदेश, बिहार व मध्य प्रदेश के मुख्य स्टेशनों के लिए सीधी ट्रेन चलाई जाए। डीईएमयू यात्री गाड़ी को फिर से चलाया जाए। सुल्तानपुर-कालियावास स्टेशन पर बुकिंग विंडो, यात्री शेल्टर व पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। यह व्यवस्था कराई जाए। फर्रूखनगर व मुबारिकपुर के बीच रेलवे क्रॉसिंग संख्या-6सी पर आरओबी व अंडरपास बनाया जाए। हरियाणा एक्सप्रेस व रानीखेत एक्सप्रेस का गढ़ी-हरसरू में ठहराव दिया जाए। डीईएमयू यात्री गाड़ियों को समय पर चलाया जाए व इन्हें गढ़ी हरसरू जंक्शन पर रद्दन ना करके सुल्तानपुर-फर्रूखनगर तक चलाया जाए।

Advertisement

Advertisement