For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आजाद उम्मीदवारों के सहारे कमेटी पर कब्जा करना चाहते हैं दादूवाल : जगदीश झींडा

07:10 AM Jan 05, 2025 IST
आजाद उम्मीदवारों के सहारे कमेटी पर कब्जा करना चाहते हैं दादूवाल   जगदीश झींडा
गुहला विश्राम गृह में पार्टी प्रत्याशी मेजर सिंह व अन्य लोगों के साथ बैठक करते हुए जगदीश सिंह झींडा। -निस
Advertisement

जीत सिंह सैनी/निस
गुहला चीका, 4 जनवरी
हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव प्रचार जैसे-जैसे तेजी पकड़ने लगा है, वैसे-वैसे अब नेताओं ने एक दूसरे पर जुबानी हमले भी तेज कर दिए हैं। शनिवार को पंथक दल के प्रमुख जगदीश सिंह झींडा ने विश्राम गृह गुहला में अपनी पार्टी प्रत्याशियों की बैठक ली और चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति बनाई। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए जगदीश झींडा ने बलजीत सिंह दादूवाल पर हमला बोला। झींडा ने कहा कि बलजीत सिंह दादूवाल की इलेक्शन कमीशन के पास पार्टी तक रजिस्टर्ड नहीं है है इसके बावजूद वे चुनाव लड़ने के दावे कर रहे हैं। झींडा ने कहा कि बलजीत सिंह दादूवाल कभी किसी आजाद प्रत्याशियों को अपना बताता है तो कभी किसी को। उन्होंने कहा कि दादूवाल की मंशा है, जो भी आजाद प्रत्याशी चुनाव जीतकर आएंगे, उन्हें वह अपने प्रत्याशी बताकर कमेटी का अध्यक्ष बन जाएगा। झींडा ने कहा कि प्रदेश का सिख समाज दादूवाल को इस बार कमेटी के पास भी फटकने नहीं देगा। इस मौके पर उनके साथ पंथक दल के गुहला से प्रत्याशी मेजर सिंह गुहला, गुर्जर सिंह, हरभजन सिंह गुराया, दलजीत सिंह रोखा, मुख्तयार सिंह व अमरीक सिंह भी उपस्थित रहे।
दादूवाल बोले : जगदीश सिंह झींडा के आरोपों का जवाब देते हुए शिरोमणि अकाली दल (आजाद) प्रमुख बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि बेशक चुनाव कमीशन ने उनकी पार्टी को मान्यता नहीं दी, जिसे हमने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। जल्द ही फैसला हमारे हक में आएगा। दादूवाल ने कहा कि उनकी पार्टी के 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और दस सीटों पर उनका समझौता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सिख समाज जगदीश झींडा की असलियत से अच्छी तरह से वाकिफ है जिसके चलते वे चुनाव में जगदीश झींडा और उनके उम्मीदवारों की जमानतें जब्त करवा बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement