For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रक्षा क्षेत्र में महिला कैडेट के पहले बैच का हिस्सा बनी दादरी की बेटी इशिता सांगवान

09:13 AM Jun 01, 2025 IST
रक्षा क्षेत्र में महिला कैडेट के पहले बैच का हिस्सा बनी दादरी की बेटी इशिता सांगवान
चरखी दादरी के गांव छपार की इशिता एनडीए ट्रेनिंग के बाद माता-पिता के साथ । -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 31 मई (हप्र)
रक्षा क्षेत्र में महिलाओं के पहले बैच में दादरी की बेटी इशिता सांगवान भी महिला कैडेटों के साथ हिस्सा बनी है। इशिता जेईई की तैयारी कर रही थी, इसी दौरान उनके पिता का एक फोन कॉल उसके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ। इशिता का सेना की वर्दी पहनकर देश सेवा करने का सपना पूरा हुआ है।
हाल ही में पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से स्नातक करने वाली 17 महिला कैडेटों के पहले बैच में हरियाणा की इशिता सांगवान और तमन्ना शामिल हैं। गांव छपार निवासी इशिता सांगवान ने अपनी एनडीए ट्रेनिंग पूरी करते समय वर्दी में गर्व महसूस किया है। उनके पिता चरण सिंह सांगवान एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं और माता अनिता सांगवान भी शिक्षक हैं। पिता चरण सिंह सांगवान ने बताया कि जब सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2021 में महिलाओं को एनडीए परीक्षा देने की अनुमति दी थी। इसी दौरान इशिता जेईई की तैयारी कर रही थी तो बेटी को फोन करके जेईई की बजाए एनडीए में हाने की बात कही। पिता का फोन आते ही इशिता ने तुरंत एनडीए में आने का लक्ष्य लिया और एनडीए ट्रेनिंग पूरी कर इतिहास रच दिया है। चरण सिंह ने अपनी बेटी की सफलता के पीछे प्रेरक शक्ति होने का श्रेय अपनी पत्नी अनीता सांगवान को दिया है। पिता ने बताया कि इशिता की जुड़वां बहन आस्था गुजरात में एमबीबीएस कर रही है, जबकि उनके छोटे भाई आर्यन ने एनडीए की लिखित परीक्षा पास कर ली है ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement