मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दादरी की बहू का अमेरिका में इंटरनल मेडिसिन प्रोग्राम के लिए चयन

09:18 AM May 26, 2025 IST
चरखी दादरी के गांव दातौली की बहू डाॅ. आकांक्षा परिवार के साथ। -हप्र

चरखी दादरी, 25 मई (हप्र)
जिले के गांव दातोली की बहू डाॅ. आकांक्षा का अमेरिका के अरंडेल मेडिकल सेंटर में इंटरनल मेडिसिन प्रोग्राम के लिए चयन हुआ है। डा. आकांक्षा ने अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद कड़ी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। उन्हें अमेरिका के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी इंटरनल मेडिसिन प्रोग्राम में स्थान मिला है, जिसमें भारत सहित विभिन्न देशों के डॉक्टरों ने भाग लिया था। इस सफलता के पीछे उनके परिवार का योगदान महत्वपूर्ण रहा है। सफलता का श्रेय डा. आकांक्षा ने विशेष रूप से परिवार के सबसे वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र चौधरी को दिया है, जिनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से यह उपलब्धि संभव हो सकी। डा. अाकांक्षा के ससुर पूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह पहल व सास सरोज देवी ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि उनकी बहू ने न केवल परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि गांव की बेटियों को भी प्रेरणा दी है। वे स्वदेश लौटकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर और गरीबों के लिए सस्ती सेवाएं उपलब्ध कराना चाहती हैं।

Advertisement

Advertisement