मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Delhi CM Rekha Gupta: गांव बौंद कलां में है दिल्ली की सीएम का ससुराल, गांव करेगा बहू का सम्मान

02:09 AM Feb 21, 2025 IST
चरखी दादरी के गांव बौंद कलां में रेखा गुप्ता को दिल्ली का सीएम बनाये जाने पर खुशियां मनाते परिजन व ग्रामीण। -हप्र

चरखी दादरी, 20 फरवरी (हप्र) : दादरी के कस्बा बौंद कलां की बहू रेखा गुप्ता (Delhi CM Rekha Gupta) अब दिल्ली में सीएम बनकर राज करेगी। रेखा गुप्ता के दिल्ली सीएम बनने पर परिजनों ने जहां मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। रेखा गुप्ता के पति के पड़ दादा साधू राम सहित अन्य परिजन करीब 70 साल पहले बौंद कलां से दिल्ली में कारोबार के चलते शिफ्ट हो गए थे।
हालांकि परिवार के सदस्यों का गांव में आना-जाना रहता है और कई साल पहले गांव में परिवार के लोगों से मिलकर गये थे। अब ससुराल के परिजन रेखा गुप्ता से दिल्ली में मुलाकात करके गांव में कार्यक्रम करके बहू को सम्मानित करेंगे।

Advertisement

Delhi CM Rekha Gupta

दिल्ली के शालीमार बाग क्षेत्र से विधायक रेखा गुप्ता के दिल्ली की सीएम बनने के बाद से चरखी दादरी गांव बौंद कलां भी सुर्खियों में आ गया है। दरअसल दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता चरखी दादरी के गांव बौंद कलां की बहू है। रेखा गुप्ता के पड़ ससुर साधू राम, ससुर श्रीकिशन सहित अन्य परिजन करीब 70 साल पहले गांव से दिल्ली में शिफ्ट हो गए थे। दिल्ली सीएम बनने के बाद रेखा गुप्ता के ससुराल में परिजनों ने मिठाइयां बनाकर खुशियां मनाई और ग्रामीणों ने मीटिंग करके उनके बौंद कलां गांव में बुलाकर सम्मान समारोह करने का निर्णय लिया गया।

बौंद कलां में है पैतृक मकान

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की ससुराल बौंद कलां में उनका पैतृक मकान है और ये लगभग खंडहर हो चुका है। उनके परिवार के अधिकांश सदस्य कारोबार को लेकर दिल्ली में शिफ्ट हो गए हैं।

Advertisement

Delhi CM Rekha Gupta : क्षेत्र के लिये गर्व की बात : हंसराज

दिल्ली सीएम के नजदीकी रिश्तेदार हंसराज सेठ व श्योराज सिंह ने बताया कि उनकी भाभी रेखा गुप्ता दिल्ली की सीएम बनी है, यह उनके परिवार व क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। बहुत खुशी है कि गांव की बहू अब दिल्ली में राज करेंगी।

Delhi New CM : आरएसएस और छात्र राजनीति से होते हुए दिल्ली की CM ऐसे बनी रेखा गुप्ता, पढ़ें उनसे जुड़े कुछ किस्से

 

Advertisement
Tags :
Delhi CM Rekha Guptaबौंद कलांश्योराज सिंहहंसराज सेठ