दादरी को मिलेगी बौंद कलां उपमंडल, छपार उप तहसील की सौगात : सुनील सांगवान
चरखी दादरी, 11 दिसंबर (हप्र)
भाजपा विधायक सुनील सांगवान ने चरखी दादरी जिले के बौंद कलां को उपमंडल और छपार को उप तहसील का दर्जा देने की मांग की है। मुख्यमंत्री से की गई इस मांग के बाद, वितायुक्त राजस्व और अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन ने चरखी दादरी जिला उपायुक्त को पत्र भेजकर मंडलीय आयुक्त के माध्यम से इसकी सिफारिश मांगी है।
जानकारी के अनुसार, विधायक ने मुख्यमंत्री से बौंद कलां को उपमंडल और छपार को उप तहसील का दर्जा देने की अपील की थी। इसके बाद, राजस्व विभाग ने जिला उपायुक्त को निर्देश दिया है कि वे इसे शीघ्रता से संबंधित विभागों को भेजकर कार्यवाही को आगे बढ़ाएं।
विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि चुनाव से पूर्व उन्होंने दादरी जिले के विकास का वादा किया था और इस दिशा में वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और अन्य संबंधित अधिकारियों से मिलकर उन्होंने बौंद कलां और छपार के लिए उपमंडल और उप तहसील का दर्जा दिलवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वे अपने क्षेत्रवासियों को यह सौगात देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।