मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदूषित शहरों की टॉप लिस्ट में पहुंचा दादरी

07:40 AM Nov 25, 2024 IST
चरखी दादरी में रविवार को मशीन द्वारा पानी का छिड़काव करते कर्मचारी। -हप्र

चरखी दादरी, 24 नवंबर (हप्र)
दादरी जिले में कोई बड़ी औद्योगिक इकाई नहीं होने के बावजूद प्रदूषण का स्तर लगातार बेहद खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। ग्रैप-4 की पाबंदियां के तहत माइनिंग व क्रशर बंद होने के बावजूद प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दादरी प्रदूषित शहरों की टाॅप लिस्ट में शामिल हो चुका है। प्रशासन द्वारा शहर की सड़कों व दूसरे स्थानों पर पानी का छिड़काव करवाकर प्रदूषण स्तर में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से अस्पतालों में आंखों में जलन, श्वास लेने से संबंधित समस्या के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। डीसी मुनीश शर्मा ने बताया कि प्रशासन द्वारा प्रदूषण की गंभीर समस्या से निपटने के लिए ग्रैप-4 की पाबंदियों को सख्ती से लागू करने के लिए टीमों को फील्ड में उतारा गया है। प्रशासन द्वारा दादरी शहर में पानी का छिड़काव करवाया जा रहा है। कोई उल्लंघन करता पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement