चरखी दादरी, 1 मार्च (हप्र)खान एवं भू-गर्भ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने शनिवार को माइनिंग जोन का औचक निरीक्षण किया। देर रात से अल सुबह तक चली कार्रवाई में जहां अवैध खनन का खुलासा हुआ। वहीं अवैध परिवहन करते 6 वाहन भी पकड़े गए हैं। टीम द्वारा 24 घंटे में 432 खनिज वाहनों का विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण किया गया।निरीक्षण टीम में दीपक हुड्डा, राज्य भू-वैज्ञानिक, राजेश सांगवान, सहायक खनन अभियंता ओमदत्त, खनन अधिकारी रिंकू व मोहित सर्वेयर शामिल रहे। टीम सदस्य दीपक हुड्डा ने बताया कि कुछ क्रशर मालिकों व खनन ठेकेदारों द्वारा अनियमितताएं बरती जा रही हैं, जिनकी विस्तृत लिखित रिपोर्ट महानिदेशक को दी जाएगी और आगामी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण की कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी।