For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dadri News-बारिश-ओलावृष्टि से गेहूं, सरसों की फसल को नुकसान

04:54 AM Mar 02, 2025 IST
dadri news बारिश ओलावृष्टि से गेहूं  सरसों की फसल को नुकसान
चरखी दादरी के बाढड़ा क्षेत्र में ओलावृष्टि के बाद जमीन पर बिछी गेहूं की फसल। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 1 मार्च (हप्र)चरखी दादरी में शुक्रवार की रात आसमान से आफत बरसी है। देर रात अचानक मौसम बदलने के बाद बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के चलते सरसों, गेहूं व सब्जियों की फसल को काफी नुकसान हो गया। कहीं-कहीं गेहूं व सरसों की फसल जमीन पर बिछ गई।
Advertisement

बाढड़ा क्षेत्र में ओलावृष्टि से सरसों, गेहूं व सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। मौजूदा समय में सरसों और गेहूं की फसल तैयार हो लगभग पक गई है। किसान जयभगवान, संजय कुमार व राम सिंह इत्यादि ने बताया कि रात को तेज बारिश के साथ ओले पड़ने के कारण उनकी गेहूं व सरसों की फसलें नष्ट हो गई हैं। सब्जियों में भी काफी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में सरकार को तुरंत प्रभाव से स्पेशल गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा की घोषणा की जानी चाहिए।

शनिवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक सोमबीर सिंह ने बाढड़ा क्षेत्र में ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों से बातचीत की।

Advertisement

कृषि विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में करेंगी आकलन

कृषि अधिकारी डा. चंद्रभान श्योराण ने बताया कि बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि के चलते गेहूं, सरसों व सब्जियों की खेती में नुकसान हुआ है। कृषि विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर नुकसान का आकलन करेंगे।

विभाग की टीमों द्वारा रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजी जाएगी। ओलावृष्टि के कारण 25 फीसदी से ज्यादा फसलों में नुकसान की आशंका है। वहीं जिन क्षेत्रों में सिर्फ बारिश हुई है वहां रबी फसलों में काफी फायदा भी मिलेगा।

Advertisement
Advertisement