For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dadri News-पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को दी श्रद्धांजलि, रस्म पगड़ी आज

04:00 AM Mar 12, 2025 IST
dadri news पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को दी श्रद्धांजलि  रस्म पगड़ी आज
चरखी दादरी विधायक सुनील सांगवान के निवास पर मंगलवार को पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर शोक जताने पहुंचे पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला व अन्य। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी, 11 मार्च (हप्र)हरियाणा के पूर्व सहकारिता मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर मंगलवार को पूर्व मंत्री, विधायक सहित अनेक सामाजिक लोगों ने शोक जताया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए क्षेत्र के विकास की सोच रखने वाला नेता बताया। वक्ताओं ने कहा कि उनके निधन से राजनीति के साथ-साथ समाज में भरपाई नहीं की जा सकती। दिवंगत सतपाल सांगवान की रस्म पगड़ी 12 मार्च को विधायक सुनील सांगवान के निवास पर दोपहर दो बजे आयोजित की जाएगी।
Advertisement

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को चरखी दादरी में पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, पूर्व विधायक शिवशंकर भारद्वाज, डीजीपी मनवीर सिंह आईपीएस, सीएमओ राजवेंद्र मलिक, रिटायर्ड आईएएस आरसी वर्मा, रिटायर्ड एसडीएम ओम प्रकाश, जाट नेता यशपाल मलिक, महंत चरणदास सहित अनेक कार्यकर्ताओं एवं कई गांवों के सरपंच व नगर पार्षदों के अलावा कई संगठनों के सदस्यों सहित गणमान्य लोगों ने विधायक सुनील सांगवान के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement