For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dadri : दादरी में पानी की हौद में डूबने से बच्ची की मौत

06:00 AM Apr 28, 2025 IST
dadri   दादरी में पानी की हौद में डूबने से बच्ची की मौत
दादरी में पानी की हौद में डूबी बच्ची के शव का पाेस्टमार्टम करवाने अस्प्ताल पहुंचे परिजन। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 27 अप्रैल (हप्र) 

Advertisement

दादरी शहर की प्रोफेसर कॉलोनी में पानी के हौद में डूबने से साढ़े 3 वर्षीय रोहतक निवासी बच्ची की मौत हो गई। बच्ची अपने माता-पिता के साथ दादरी में नौनिहाल आई थी। जहां वह खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने परिजनों के साथ बच्ची की तलाश की तो पानी के हौद में उसका शव मिला। मृतका की पहचान साढ़े 3 वर्षीय दिवन्ना के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार रोहतक की इंद्रा कॉलोनी निवासी दीपक मजदूरी करता है। पत्नी के गर्भवती होने के कारण वह बीते 15-20 दिनों से पत्नी काजल, साढ़े 3 वर्षीय बच्ची दिवन्ना व डेढ़ साल के बेटे दीपांश के साथ अपनी ससुराल दादरी में रह रहा था। शनिवार शाम उसकी बेटी दिवन्ना खेलते हुए अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। जब बच्ची दिखाई नहीं दी तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों के साथ मिलकर बच्ची की तलाश की तो बच्ची के नाना के घर से 100 मीटर से भी कम दूरी पर एक खाली प्लाॅट में काम चल रहा था। वहां बनाई गई पानी की हौद में बच्ची का शव मिला। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया और कागजी कार्रवाई के बाद रविवार को परिजनों को सौंप दिया। बेटी के शव का पोस्टमार्टम करवाने सिविल अस्पताल पहुंचे दीपक ने बताया कि शाम के समय वह किसी काम से बाहर गया था। परिजनों ने सोचा बेटी भी उसके साथ गई है। 2 घंटे बाद जब वह वापस लौटा तो परिजनों ने बेटी बारे पूछा। बाद में बेटी का शव पानी के हौद में मिला।  जांच अधिकारी एएसआई बिजेंद्र ने बताया कि मृतका बच्ची के पिता दीपक के बयान दर्ज कर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement