For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dadi-Nani Ki Salah : गर्मियों में टैनिंग से स्किन नहीं होगी काली, आजमाएं दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे

12:38 PM Apr 09, 2025 IST
dadi nani ki salah   गर्मियों में टैनिंग से स्किन नहीं होगी काली  आजमाएं दादी नानी के ये घरेलू नुस्खे
Advertisement

चंडीगढ़, 9 अप्रैल (ट्रिन्यू)

Advertisement

Dadi-Nani Ki Salah : गर्मियों में सूरज की तेज रोशनी और गर्म हवाओं के कारण त्वचा पर टैनिंग होना एक सामान्य समस्या है। टैनिंग के कारण त्वचा का रंग काला पड़ सकता है, जो कई बार हमें असहज कर देता है। मगर आप कुछ घरेलू नुस्खों के जरिए टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं और अपनी त्वचा को प्राकृतिक रूप से निखार सकते हैं। दादी-नानी के बताए गए इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप आसानी से अपनी त्वचा को टैनिंग से बचा सकते हैं।

इन दादी-नानी के पुराने घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करके आप गर्मी में होने वाली टैनिंग से बच सकते हैं और अपनी त्वचा को स्वस्थ, चमकदार और निखरी हुई बना सकते हैं। यह नुस्खे प्राकृतिक होते हैं और बिना किसी हानिकारक रसायन के आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाए बिना टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे।

Advertisement

नीम और हल्दी का फेस पैक

नीम और हल्दी दोनों ही एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होते हैं। यह त्वचा को न सिर्फ टैनिंग से बचाता है, बल्कि इसे साफ और निखार भी देता है। इसके लिए आपको कुछ नीम की पत्तियां और एक चुटकी हल्दी लेनी होगी। इन दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह पैक स्किन की रंगत को सुधारने में मदद करेगा।

टमाटर का रस

टमाटर का रस त्वचा को टैनिंग से बचाने और उसे साफ करने में बहुत फायदेमंद होता है। इसमें लाइकोपीन नामक तत्व होता है, जो सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा की सुरक्षा करता है। एक टमाटर को मसलकर उसका रस निकाल लें और इसे त्वचा पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें। यह न केवल टैनिंग को कम करेगा, बल्कि चेहरे की चमक को भी बढ़ाएगा।

दही और शहद का पैक

दही और शहद का मिश्रण त्वचा को नमी प्रदान करता है और उसमें प्राकृतिक निखार लाता है। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। शहद त्वचा को मुलायम बनाए रखने के साथ-साथ उसे हाइड्रेट भी करता है। दही और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद धो लें। इससे त्वचा में निखार आएगा और टैनिंग भी कम होगी।

एलोवेरा और खीरा

एलोवेरा और खीरे में ठंडक देने वाले गुण होते हैं, जो गर्मी में त्वचा को राहत देते हैं। यह दोनों त्वचा की जलन को कम करने और टैनिंग से बचाने के लिए प्रभावी होते हैं। खीरे का रस निकालकर उसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को धो लें। इस उपाय से त्वचा को ठंडक मिलेगी और टैनिंग भी कम होगी।

चंदन का पेस्ट

चंदन का पेस्ट त्वचा को न केवल ठंडक पहुंचाता है, बल्कि यह टैनिंग को भी कम करता है। इसके लिए आपको चंदन पाउडर और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाना होगा। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए, तो गुनगुने पानी से धो लें। नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत निखरने लगेगी।

बेसन और दूध का पैक

बेसन और दूध का पैक त्वचा को साफ करने और टैनिंग से बचाने के लिए बहुत प्रभावी होता है। बेसन त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है, जबकि दूध त्वचा को मुलायम बनाए रखता है। एक चम्मच बेसन में थोड़ा सा दूध मिला कर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं। जब यह सूख जाए, तो हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे धो लें। इससे त्वचा में निखार आएगा और टैनिंग कम होगी।

पपीते का मास्क

पपीता त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है, क्योंकि इसमें मौजूद एंजाइम त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर उसे मुलायम बनाते हैं। इसके लिए एक पके पपीते को मसलकर उसका पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें। यह नुस्खा त्वचा को हल्का करने और टैनिंग को कम करने में मदद करेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement