For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

इनेलो के सत्ता में आने पर जिला बनेगा डबवाली

07:03 AM Aug 09, 2024 IST
इनेलो के सत्ता में आने पर जिला बनेगा डबवाली
Advertisement

डबवाली, 8 अगस्त (निस)
डबवाली को जिला बनाने की मांग का वरिष्ठ इनेलो नेता संदीप चौधरी ने मजबूती से समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इनेलो की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में डबवाली को जिला बनाने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि अभय चौटाला अपनी जुबान के धनी हैं, वे जो भी बात कहते हैं वो करके दिखाते हैं।
संदीप चौधरी ने इस मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि जिला सिरसा मुख्यालय से डबवाली उपमंडल की दूरी के मद्देनजर इसे जिला बनाया जाना बेहद जरूरी है। यहां के लोगों को अपने अनेक कार्यों को लेकर 60 से 90 किलोमीटर का सफर करके सिरसा जाना पड़ता है। इस कारण से जरूरमंद लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं। समय की मांग की है कि लोगों के दुःख- तकलीफ को समझते हुये डबवाली को जल्द जिला बनाकर इसे प्रगति के पथ पर अग्रसर किया जाए। वर्षों से उपेक्षा का शिकार डबवाली के पिछड़ेपन को दूर करने का यही एकमात्र रास्ता है। लेकिन पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने जनहित में फैसले लेने की बजाय हमेशा लोगों की आवाज को दबाने का काम किया है। हर वर्ग के लोग पिछले वर्षों में अब तक सड़कों पर उतर कर अपने हकों के लिए आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी सुनवाई करने की बजाय अपने राजनीतिक हित साधने में व्यस्त है। संदीप चौधरी ने कहा कि इसके विपरीत इनेलो की नीतियां हमेशा से जनहितैषी रही हैं व पूर्व में भी चौ. ओमप्रकाश चौटाला के मुख्यमंत्री काल में भी लोगों की मांग पर जनहित के फैसले लिए जाते रहे हैं। अब अभय चौटाला भी उसी मार्ग पर चलते हुए चौधरी देवीलाल की नीतियों का अनुसरण कर रहे हैं। वे आमजन की आवाज को देखते हुए डबवाली को जिला बनाने की मांग का खुलकर समर्थन करते हैं। डबवाली के लोगों के प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिला चुके हैं कि प्रदेश में इनेलो की सरकार बनने पर पहली कलम से डबवाली को जिला घोषित किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement