For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डबवाली नगर परिषद का 74 करोड़ का बजट पास

08:58 AM Feb 27, 2024 IST
डबवाली नगर परिषद का 74 करोड़ का बजट पास
Advertisement

डबवाली, 26 फरवरी (निस)
पशु हस्पताल बिल्डिंग में नगर परिषद कार्यालय स्थानांतरित करने की गफलत के बीच सोमवार को नगर परिषद का 74 करोड़ रुपये का बजट पास कर दिया गया। ईओ के पत्र के मुताबिक 6 पार्षद नगर परिषद कार्यालय में बजट बैठक में पहुंचे। वहां कोई बैठक न होने के चलते उन्होंने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया। दूसरी तरफ से नगर परिषद चैयरमैन टेक चंद छाबड़ा के पशु हस्पताल बिल्डिंग में स्थित कार्यालय में लगभग 13 पार्षदों की मौजूदगी में बजट को पारित कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, पास किये गये बजट में 5 करोड़ रुपये नप कार्यालय बिल्डिंग के लिए रखे गये हैं। 25 करोड़ की अनुमानित राशि शहर की सड़कों व गलियों व 5.80 करोड़ सेनिटेशन व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट हेतू रखे गये हैं। 6.45 करोड़ रुपये ओपरेशनल सेनिटेशन, पांच करोड़ रूपये पार्कों के सौन्दर्यकरण व कम्युनिटी सेंटर स्थापित करने हेतू रखे हैं। आवारा कुतों की नसबंदी के लिए दस लाख रूपये की राशि रखी गयी है। जबकि 9.35 करोड़ रुपये कर्मचारियों की सेलरी के लिए रखे हैं।
बता दें कि कई सप्ताह पूर्व नप चैयरमैन टेक चंद छाबड़ा अपना कार्यालय पशु हस्पताल इमारत में ले गये, जबकि बाकी नप कार्यालय यथावत स्थिति में है। नप कार्यालय-पुरानी कचहरी की जमीन पर पार्क निर्माण को लेकर कांग्रेस-जजपा पार्षदों व चेयरमैन टेकचंद छाबड़ा आमने सामने की स्थिति में हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement