For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dabba Cartel Release Date : 'डब्बा कार्टेल' से कमबैक करने के लिए तैयार शबाना आजमी, इस दिन होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज

04:59 PM Jan 31, 2025 IST
dabba cartel release date    डब्बा कार्टेल  से कमबैक करने के लिए तैयार शबाना आजमी  इस दिन होगी नेटफ्लिक्स पर रिलीज
Advertisement

नई दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Dabba Cartel Release Date : ओटीटी मंच नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसकी नई वेब सीरीज ‘‘डब्बा कार्टेल'' 28 फरवरी को रिलीज होगी, जिसमें शबाना आजमी, निमिषा सजयन, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद और ज्योतिका प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

नेटफ्लिक्स की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई के ठाणे उपनगर की पृष्ठभूमि पर आधारित इस वेब सीरीज़ का निर्माण शिबानी अख्तर, विष्णु मेनन, गौरव कपूर और आकांक्षा सेड़ा ने किया है। हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित यह सीरीज़ पांच साधारण महिलाओं की कहानी है।

Advertisement

इनका टिफिन डब्बा उपलब्ध कराने का एक सामान्य व्यवसाय मादक पदार्थ आपूर्ति करने वाले उद्यम में अप्रत्याशित रूप से तब्दील हो जाता है। एक्सेल एंटरटेनमेंट के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने कहा, "डब्बा कार्टेल, हमारे लिए एक नया रोमांचक अध्याय है क्योंकि हम नेटफ्लिक्स पर इसे प्रदर्शित कर रहे हैं।''

उन्होंने कहा, ''यह सीरीज पांच मध्यवर्गीय महिलाओं की कहानी बयां करती है।'' नेटफ्लिक्स इंडिया की उपाध्यक्ष (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने कहा, ‘‘डब्बा कार्टेल, एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ नेटफ्लिक्स की पहली वेब सीरीज साझेदारी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement