For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रौद्र रूप में दिखने लगा ‘दाना’, 300 ट्रेनें रद्द

07:32 AM Oct 24, 2024 IST
रौद्र रूप में दिखने लगा ‘दाना’  300 ट्रेनें रद्द
दाना चक्रवात के संबंध में चेतावनी जारी करते तटरक्षक बल के अधिकारी। - प्रेट्र
Advertisement

भुवनेश्वर/कोलकाता, 23 अक्तूबर (एजेंसी)
चक्रवात ‘दाना’ रौद्र रूप में दिखने लगा है। अब यह ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है, जिससे राज्य की लगभग आधी आबादी प्रभावित होने का खतरा है। उधर, ओडिश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में बुधवार को व्यापक वर्षा हुई जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
उधर, पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने चक्रवात के मद्देनजर 24 और 25 अक्तूबर को एक्सप्रेस व लोकल मिलाकर 300 से अधिक रेलगाड़ियों के परिचालन को रद्द कर दिया। मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच तट से टकराने की आशंका है और इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने 24 और 25 अक्तूबर को दक्षिण बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह देते हुए चेतावनी दी है। इस बीच, एनडीआरएफ ने कहा कि उसने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अब तक दक्षिण बंगाल में 13 टीम तैनात की हैं।
14 जिलों के 10 लाख लोग होंगे शिफ्ट : ओडिशा सरकार 14 जिलों के लगभग 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर योजना को अंजाम देने की तैयारी कर रही है। चक्रवात के मद्देनजर एनडीआरएफ, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल और अग्निशमन सेवाओं की 288 बचाव टीमें तैनात की गई हैं, तथा एनडीआरएफ से अतिरिक्त कर्मियों की मांग की गई है।
सरकार ने 14 जिलों को जोखिमग्रस्त घोषित किया है। तटीय क्षेत्र में 3,000 से अधिक संवेदनशील स्थानों (गांवों) की पहचान की है तथा लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चक्रवात दाना के आने से पहले लगभग 10,60,336 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने की संभावना है।

Advertisement

आज स्थगित रहेगा उड़ानों का परिचालन

कोलकाता हवाई अड्डा के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार शाम छह बजे से 15 घंटे के लिए उड़ानों का परिचालन स्थगित करने का फैसला किया है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यात्रियों, एयरलाइन कर्मचारियों, विभिन्न उपकरणों और बुनियादी ढांचे की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement