साइक्लोथॉन की फरीदाबाद में एंट्री आज, तैयारियां पूरी
08:27 AM Apr 10, 2025 IST
Advertisement
फरीदाबाद, 9 अप्रैल (हप्र)
ड्रग फ्री हरियाणा के संदेश के साथ बृहस्पतिवार को साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) फरीदाबाद जिले में प्रवेश करेगी। डीसी विक्रम सिंह ने बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मेयर और वार्ड पार्षदों के साथ साइक्लोथॉन 2.0 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की और यह जानकारी दी। डीसी विक्रम सिंह और मेयर प्रवीण जोशी ने आमजन से आह्वान किया कि साइक्लोथॉन को पिंक थीम देने के लिए महिलाओं की अच्छी खासी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि साइकिल यात्रा को लेकर जिलावासियों में जबरदस्त उत्साह है। साइक्लोथॉन के लिए जिले के 49 हजार से अधिक लोग अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।
Advertisement
Advertisement