For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रोहतक वासियों को नशामुक्त हरियाणा का संदेश दे गई साइक्लोथॉन यात्रा

09:47 AM Apr 16, 2025 IST
रोहतक वासियों को नशामुक्त हरियाणा का संदेश दे गई साइक्लोथॉन यात्रा
Advertisement

रोहतक, 15 अप्रैल (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक ने आज एक विशेष आयोजन कर ‘साइक्लोथॉन 2.0’ साइकिल यात्रा नशामुक्ति अभियान के रोहतक पहुंचने पर उसका स्वागत रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार ने किया। यात्रा का उद्देश्य युवाओं और स्थानीय समुदाय के बीच नशामुक्ति, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम ने शिक्षार्थियों, शिक्षकों और समाज के अन्य वर्गों को एक मंच पर लाकर एक सकारात्मक संदेश दिया।
कार्यक्रम का संचालन विवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. सुधीर मलिक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ कुलपति प्रो. (डॉ.) एचएल वर्मा ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि यात्रा युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ-साथ समाज के प्रति उनके दायित्वों की भी याद दिलाती है। रजिस्ट्रार प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार ने शारीरिक लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित साइकिल चलाना न केवल हृदय और फेफड़ों को स्वस्थ रखता है, बल्कि यह एक प्रदूषणमुक्त परिवहन साधन भी है। यह अभियान हमारे विश्वविद्यालय के सामाजिक सरोकारों का प्रतीक है।
इस अवसर पर एनएसएस समन्वयक डॉ. मंजीत कुमार, एनसीसी समन्वयक डॉ. अनिल डूडी, प्रो. (डॉ.) जगदीश भारद्वाज सहित कई शिक्षक, कर्मचारी, एनएसएस स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स ने भी भाग लिया। प्रत्येक प्रतिभागी का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया

Advertisement

प्रभु नाम का और मां-बाप की सेवा का नशा करें युवा : रामचंद्र जांगड़ा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हरियाणा में नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई साइक्लोथॉन जिलावासियों को नशामुक्त अभियान का संदेश देकर सोनीपत के लिए रवाना हुई। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा भी विदाई समारोह में मौजूद रहे। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, नगराधीश अंकित कुमार ने जहां एक ओर साइक्लोथॉन में साइकिल चलाकर नागरिकों को नशा मुक्त अभियान का संदेश दिया, वहीं हरियाणवी गायक अमित सैनी रोहतकिया ने मदवि परिसर में विदाई समारोह में अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह के मुख्यातिथि एवं राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने युवाओं का आह्वïान करते हुए कहा कि वे प्रभु के नाम का नशा करें तथा मां-बाप की सेवा का नशा करें। इनसे बढ़कर कोई नशा नहीं है। युवा जीवन में योग और प्राणायाम को शामिल करें। साइक्लोथॉन 2.0 मदवि परिसर से चलकर बोहर, भालोट होती हुई कंसाला, हुमायुपुर पहुंची। रास्ते में ग्राम पंचायतों तथा स्कूली बच्चों ने इस यात्रा का फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया। गांव बोहर में भाजपा नेता रमेश बोहर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने साइक्लोथॉन का भव्य स्वागत किया। कंसाला हुमायूंपुर में आयोजित विदाई समारोह में मेयर राम अवतार वाल्मीकि ने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर सोनीपत जिला के लिए रवाना किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement