मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने में मील का पत्थर साबित होगी साइक्लोथॉन

09:00 AM Sep 10, 2023 IST
कोसली में शनिवार को साइक्लोथॉन का स्वागत करते विधायक लक्ष्मण सिंह। -हप्र

रेवाड़ी, 9 सितंबर (हप्र)
‘ड्रग फ्री हरियाणा’ के संदेश के साथ प्रदेश के नागरिकों को जागरूक कर रही साइक्लोथॉन रात्रि ठहराव के बाद शनिवार सुबह पूरे उत्साह के साथ महेंद्रगढ़ जिले की ओर रवाना हुई। सहकारिता मंत्री डाॅ. बनवारी लाल ने शनिवार सुबह साइक्लोथॉन को शहर के राव तुलाराम स्टेडियम के सामने झंडी दिखाकर रवाना किया। डाॅ. बनवारी लाल सहित, डीसी राहुल हुड्डा, एसपी दीपक सहारण, एडीसी स्वप्रिल रविंद्र पाटिल, एसडीएम होशियार सिंह, एसडीएम कोसली जय प्रकाश सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी साइकिल चलाकर साइक्लोथॉन में भागीदार बने। ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ का संदेश देते हुए साइकिल चलाई। मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि साइक्लोथॉन से प्रदेश के कोने-कोने में ड्रग फ्री हरियाणा का संदेश पहुंच रहा है। साइक्लोथॉन प्रदेश को ड्रग फ्री बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। कोसली विधानसभा स्थित कैंप कार्यालय पहुंचने पर कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, एसडीएम जयप्रकाश ने साइक्लोथॉन का स्वागत किया। विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि नशा समाज के लिए एक अभिशाप है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे पहले स्वयं से, फिर घर से और फिर समाज से नशा छुड़वाने का प्रयास करें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह यादव, एसडीएम बावल डा. जितेंद्र सिंह, डीएसपी पवन कुमार मौजूद रहे।
कनीना (निस) : साइक्लोथॉन यात्रा ने कनीना के रास्ते महेंद्रगढ जिले में एंट्री कर आमजन को नशे से दूर रहने का संदेश दिया है। अटेली के विधायक सीताराम यादव ने सभी साइकिलिस्ट का फूल मालाओं से स्वागत किया तथा कनीना टी-पॉइंट तक इस साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने नागरिकों से कहा कि नशे पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रदेश सरकार की ओर से यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा का कोटिया, कनीना, उन्हाणी, गुढा, बूचावास, झगडोली, आनावास, सीगड़ी सहित विभिन्न गावों में स्वागत किया गया।

Advertisement

Advertisement