For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नशे के खिलाफ अब हर गांव, खंड व जिले में चलेगा साइक्लोथोन अभियान

10:58 AM Nov 15, 2023 IST
नशे के खिलाफ अब हर गांव  खंड व जिले में चलेगा साइक्लोथोन अभियान
Advertisement

चंडीगढ़, 14 नवंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने मंगलवार को अधिकारियों से कहा कि जिला स्तर पर हर माह नेशनल नारकोटिक्स कोऑर्डिनेंस कमेटी की बैठकें आयोजित की जाएं। साथ ही, इनकी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड की जाए। उपायुक्त तिमाही एवं एसडीएम हर माह जिले में कार्यरत नशामुक्ति केंद्र की निगरानी करें और उसकी जानकारी अवश्य अपलोड करें। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर चलाए गए साइक्लोथोन अभियान के सार्थक परिणाम आए हैं। इसलिए साइक्लोथोन अभियान को हर गांव, खंड एवं जिला स्तर पर चलाया जाए। इस अभियान को पब्लिक का हिस्सा बनाकर इससे प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ा जाए। वे मंगलवार को चंडीगढ़ में छठी नेशनल नारकोटिक्स कोऑर्डिनेंस कमेटी की राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ़ जी़ अनुपमा, डीजीपी शत्रुजीत कपूर, एडीजीपी आलोक मित्तल, ओपी सिंह, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की महानिदेशक आशिमा बराड़, आबकारी एवं कराधान आयुक्त एवं सचिव अशोक मीणा, गृह विभाग के विशेष सचिव महावीर कौशिक सहित विभिन्न विभागों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक से पुलिस विभाग के कई अधिकारी ऑनलाइन भी जुड़े। बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि कई जिलों के उपायुक्त एवं एसडीएम की रिपोर्ट लम्बित हैं, उसे जल्द से जल्द पोर्टल पर अपलोड करें। एनसीबी द्वारा नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है। अब तक 3306 केस दर्ज कर 4452 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। 40 क्विंटल अफीम भी पकड़ी है। मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य में हरियाणा पुलिस एक्ट 2007 के तहत लीगल एवं आईटी कंसलटेंट नियुक्त किए जाएंगे ताकि मादक पदार्थों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में तेजी लाई जा सके। उन्होंने नशामुक्ति केंद्रों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त बनाने, स्टाफ प्रशिक्षण के लिए एसओपी तैयार करने तथा इसे अन्य विभागों को भेजे जाने के निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement