साइक्लोथॉन 2.0 अभियान 25 हजार प्रतिभागियों के पंजीकरण का टारगेट
हिसार, 27 मार्च (हप्र)
जिले में साइक्लोथॉन 2.0 कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर वीरवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। साइक्लोथॉन 2.0 का आयोजन 5 अप्रैल से 27 अप्रैल तक किया जाएगा, जिसकी शुरुआत हिसार से होगी। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने कहा कि साइक्लोथॉन 2.0 के लिए जिले में 25 हजार पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पहल ड्रग-फ्री हरियाणा के उद्देश्य को साकार करने और नशा मुक्ति के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी। बैठक में एडीसी सी. जयाश्रद्धा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रशासन का मुख्य फोकस रजिस्ट्रेशन, तैयारी और कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर रहेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साइक्लोथॉन के आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।यह आयोजन हरियाणा उदय अभियान के तहत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्रदेश भर में नशे के खिलाफ एक जन आंदोलन खड़ा करना है। एडीसी ने बैठक में विभिन्न विभागों पुलिस, नगर निगम, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, एनआरएलएम, रोडवेज, जिला खेल अधिकारी, उच्च शिक्षा विभाग और अन्य विभागों को कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।