चक्रवात रेमल ने रोका हवाई, रेल और सड़क यातायात
08:54 AM May 27, 2024 IST
कोलकाता/भुवनेश्वर (एजेंसी) : चक्रवात रेमल के कारण हवाई, रेल एवं सड़क यातायात पर बुरा प्रभाव पड़ा है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में इसका असर रविवार को दिखा। मौसम विभाग ने इसके लिए पहले ही अलर्ट कर दिया था। सोमवार को भी ऐसे ही हालात रहने की आशंका है। कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने ऐहतियात के तौर पर रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित कर दिया है। पूर्वी और दक्षिण पूर्वी रेलवे ने कई ट्रेन रद्द कर दी हैं। रविवार सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश और तेज हवाओं ने दक्षिण बंगाल को प्रभावित किया है।
Advertisement
Advertisement