चक्रवात ‘बिपारजॉय’ 7500 लोग सुरक्षित स्थान पर भेजे, पीएम ने की समीक्षा बैठक
अहमदाबाद/नयी दिल्ली, 12 जून (एजेंसी)
गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ बृहस्पतिवार को गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र में दस्तक दे सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि चक्रवात के दौरान गुजरात में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अंदेशा है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र और गुजरात सरकार की तैयारियों की समीक्षा के लिए नयी दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस चक्रवात का पाकिस्तान पर भी असर पड़ने की आशंका है।
अधिकारियों ने बताया कि कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तटीय जिलों में समुद्र तट के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। लगभग 7,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। आईएमडी अहमदाबाद केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, चक्रवात 15 जून को दोपहर के आसपास गुजरात के तट पर पहुंचेगा।