मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘बीमारियों से भी बचाती है साइकिलिंग’

08:44 AM Jun 04, 2024 IST
साइकिल चलाकर लोगों को साइकिलिंग के प्रति जागरूक करते अध्यापक मुकेश कुमार। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 3 जून (हप्र)
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीकानेर के अध्यापक मुकेश कुमार ने विश्व साइकिल दिवस पर सार्वजनिक स्थलों पर साइकिल चलाकर लोगों को साइकिल के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि विश्व साइकिल दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण व सेहत के प्रति जागरूक कर साइक्लिंग को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि साइकिल का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। साइकलिंग प्रकृति को सुंदर बनाने के साथ-साथ शरीर को ऊर्जावान बनाता है। उन्होंने कहा कि शारीरिक व आर्थिक रूप से साइकिल बहुत ही किफायती वाहन है। साइकिल पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बहुत लाभकारी है क्योंकि डीजल-पेट्रोल का दोहन कम होने के साथ शहर का प्रदूषण स्तर भी कम करता है।
स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो साइकिल चलाने से हृदय, शुगर, मोटापा कम करने से लेकर मांसपेशियों को मजबूती मिलती है। साइकलिंग एक अच्छा व्यायाम भी है जो हमारे शरीर को विभिन्न बीमारियों से बचाकर रखता है। उन्होंने स्कूल, कॉलेज और कोई भी संस्थान, ऑफिस, समिति आदि में साइकिल को बढ़ावा देने के लिए तथा कम दूरी वाले रोजमर्रा के कार्यों को साइकिल से निपटाने की अपील की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement