For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नशा मुक्ति का संदेश देने दादरी के 65 गांवों में घूमेगी साइकिल रैली

10:31 AM Feb 17, 2024 IST
नशा मुक्ति का संदेश देने दादरी के 65 गांवों में घूमेगी साइकिल रैली
चरखी दादरी के गांव डूडीवाला में नशा मुक्ति साइकिल यात्रा का शुभारंभ करते सुनील शर्मा व अन्य। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 16 फरवरी (हप्र)
युवाओं को नशे से दूर रहने व नशा मुक्ति अभियान को लेकर हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील शर्मा की अगुवाई में बृहस्पतिवार को गांव डूडीवाला से साइकिल यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा दादरी हलके के सभी 65 गांवों के अलावा शहर के सभी वार्डों से होकर गुजरेगी। इस दौरान ग्राम पंचायतों द्वारा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। वहीं यात्रा का समापन 3 मार्च को गांव बौंद कलां में होगा। समापन कार्यक्रम में प्रतिभाओं के अलावा नशा मुक्ति यात्रा में शामिल होने वाले युवाओं को सम्मानित किया जाएगा।
गांव डूडीवाला में नशा मुक्ति साइकिल यात्रा को अतिरिक्त उपायुक्त डा. जयेंद्र सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले आयोजित कार्यक्रम में भूमि सुधार एवं विकास निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील शर्मा ने युवाओं के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों को अभियान के दौरान आमजन को जागरूक करने में सहयोग की अपील की। साइकिल यात्रा के माध्यम से नशा विरोधी अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार ने हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का सपना देखा है, जिसे साकार करने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। इस मौके यात्रा संयोजक देवकीनंदन भारद्वाज, देवेंद्र परमार, शिव जिंदल, पूर्व चेयरमैन संदीप वर्मा, अजीत सरपंच, धर्मपाल सरपंच, मोहन लाल सरपंच, बनारसी दास, दीपक, रामफल, टेकचंद, धनपत सिंह, कृष्ण गायक मौजूद मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement