मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

रेल कोच फैक्ट्री में साइकिल रैली का आयोजन

12:52 PM Aug 12, 2021 IST
Advertisement

कपूरथला (निस) :

रेल कोच फैक्ट्री में आज़ादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष में चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर आरसीएफ के महाप्रबंधक रवीन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे। रैली को सुबह 6.30 बजे शॉपिंग काम्प्लैक्स से मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महाप्रबंधक की अगुवाई में रैली में शामिल साइकिल सवारों ने आरसीएफ परिसर का चक्कर लगाकर देश की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’मनाने का सन्देश दिया। इस अवसर पर आरसीएफ के महाप्रबंधक रवीन्द्र गुप्ता ने कहा कि देश की 75वीं वर्षगांठ को मनाने के लिए सभी आरसीएफ निवासी उत्साहित हैं और उनका इस रैली में भारी गिनती में शामिल होना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। उन्होंने कहा कि वर्षभर में विभिन्न कार्यक्रम किये जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
आयोजनफैक्ट्रीसाइकिल
Advertisement