मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस हिरासत से साइबर क्राइम आरोपी तीसरी मंजिल से कूदा, मौत

09:02 AM Jan 08, 2025 IST

गुरुग्राम, 7 जनवरी (हप्र)
आज सोहना थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा पकड़ा गया एक आरोपी एक भवन की तीसरी मंजिल से कूद गया और गिरने से लगी चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस का कहना है कि उन्हें मध्य प्रदेश पुलिस में आने की कोई सूचना नहीं दी थी।
मध्य प्रदेश में एक थाना के अधिकारी राहुल शर्मा साइबर क्राइम को लेकर थाना सोहना के गांव धनेला पहुंचे और एक साथ 6 लोगों को अपने हिरासत में लेकर सोहना आ गए। उनमें से एक पीड़ित हिमांशु कुमार पुत्र रमेश कुमार भी था जो कि किशनगंज बिहार का रहने वाला है। साइबर क्राइम के बारे में मध्य प्रदेश पुलिस को गांव धुनेला के एक भवन की लोकेशन आ रही थी। जहां बैठकर आरोपी क्राइम कर रहे थे। जांच पड़ताल करते हुए मध्य प्रदेश की थाना पुलिस यहां पहुंची थी। इस आधार पर वहां की पुलिस ने अचानक छापा मारा और रुपये भी बरामद किये। थाना पुलिस सोहना शहर में एक होटल में ठहरी हुई थी वहां सबको लाया गया था अचानक हिमांशु कुमार शौच के बहाने बालकनी में आ गया और छलांग लगा दी। उसे तुरंत सोने की सरकारी अस्पताल लाया गया था सोहना शहर की थाना प्रभारी प्रवीण मलिक ने बताया है कि इस बारे में उचित कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

Advertisement